ब्रेकिंग न्यूज़

अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB

बेगूसराय दारोगा की मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, कहा ... प्रसाशन की भूल से हुई घटना, खत्म हो शराबबंदी कानून

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Dec 2023 03:50:25 PM IST

बेगूसराय दारोगा की मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, कहा ... प्रसाशन की भूल से हुई घटना, खत्म हो शराबबंदी कानून

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में शराब तस्करों ने एक दारोगा की जान ले ली।  जानकारी के अनुसार, शराब का अवैध धंधा कर रहे तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर हमला बोला गया है। यह  घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल की है। जहां  मृतक दारोगा की पहचान खमास चौधरी के रूप में की गयी है जो नावकोठी थाने में तैनात थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में शराब की खेप लायी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने कार को घेरा तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। जिसमें इनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में मातम का माहौल कायम हो गया है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में मातम की हालत बनी हुई है। 


इस घटना को लेकर मृतक दारोगा के परिजन ने बताया कि- मुझे फ़ोन के जरिए यह सुचना मिली की बेगूसराय में जो आपके भाई दारोगा के पद पर तैनात हैं उनका एसिडेंट हो गया है। उसके बाद हमने यह जानने की कोशिश की घटना के समय उनके साथ कौन - कौन थे। उसके बाद मालूम चला की तीन हवलदार, एक ड्राइवर और एक दारोगा के तौर पर ये थे। जहां एक कार ठोकर मारकर निकली गई और चोट लगने से इनकी मौत हो गई। 


उन्होंने कहा कि, हमारी मांग है की जब पुलिस टीम को गस्ती में भेजा जाता है तो जवानों की संख्या अधिक होनी चाहिए। कितनी कम संख्या होने की वजह से यह घटना हुई है। मेरा मानना है की इस मामले में प्रसाशन से भी भूल हुई है। इनकी तीन बच्ची है जिनकी शादी भी नहीं हुई है तो उन्हें कौन सहारा बनेगा। इस विषय में सरकार को गंभीर होना चाहिए और गस्ती दल के लिए एक कठोर नियम तय करना चाहिए। यह तो यह कहते हैं की इस शराबबंदी को खत्म कर्त दीजिये या तो चलना है तो ढंग से चलाए। 


उधर बेगुसराय के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर बेगूसराय जिले में अवैध ढंग से शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इसी सिलसिले में नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक खामस चौधरी अन्य तीन होम गार्ड जवानों के साथ बीती देर रात छतौना बूढ़ी गंडक नदी के पुल के पास सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थ। 


 देर रात करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने एक कार को रुकने का संकेत दिया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन की गति बढ़ा दी और खामस चौधरी को टक्कर मार दी. जिसके बाद खामस चौधरी नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार के मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।  52 वर्षीय खामस चौधरी मधुबनी जिला के रहिका थाना अंतर्गत अरिया गांव के रहने वाले थे।