माइनिंग अफसर पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जैसे-तैसे जान बचाकर भागे

माइनिंग अफसर पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जैसे-तैसे जान बचाकर भागे

BEGUSARAI :  बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बदमाश इन दिनों सरकारी अफसरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने खनन विभाग के अधिकारी को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने माइनिंग अफसर पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना इलाके की है, जहां रामदिरी लोका टोला के पास खनन पदाधिकारी उमेश सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 15 की संख्या में आये बदमाशों ने माइनिंग अफसर उमेश सिंह के ऊपर फायरिंग की. हालांकि बाल-बाल उनकी जान बच गई. 


जानकारी मिल रही है कि बालू माफिया अपनी गाड़ी छुड़ाने आये थे. गाड़ी छुड़ाने के फिराक में ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची मटिहानी थाना की टीम फिलहाल इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताते चलें कि इन दिनों लगातार भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी.