BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है। पुलिस जवान से ही लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया गया है।
जिले के बलिया थानाक्षेत्र से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पुलिस जवान से हथियार के बल पर लूट की है । पुलिस जवान से बाइक और मोबाइल लूट लिया है।
बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले में पदस्थापित पुलिस जवान आर्यन राज को हथियार दिखा कर लूट लिया गया। बलिया थानाक्षेत्र के लखमिनिया के नजदीर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जवान के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस वालों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु कर दी है।