बेगूसराय में दो अलग-अलग जगह मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में दो अलग-अलग जगह मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI : बेगूसराय में मारपीट की अलग-अलग दो घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के नागदह वार्ड संख्या 10 की है, जहां एक अपने ही सहोदर भाई के साथ वाद-विवाद हो गया और बात इतनी बिगड़ गई की हिंसक झड़प में तब्दील हो कर लाठियां बरसने लगी. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.


जख्मी नागदह निवासी कमली पासवान का पुत्र राम प्रकाश पासवान ने बताया कि उसका पुत्र बाबुल कुमार पढ़ने जा रहा था, उसी दौरान उसी के भतीजे ने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें वह आंशिक रूप से घायल हो गया और वह घर वापस भाग कर आया. सूचना मिलते ही घरवालों ने जब घटना की शिकायत करने अपने भाई शंकर पासवान के यहां पहुंचे तो आरोपी तीन भाईओं ने मिलकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.        


वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया हैबतपुर निवासी लुखो साह के पुत्र संजय साह के साथ की है, जहां संजय जब चोरी की शिकायत करने पहुंचे तो अपने ही दो भाइयों ने पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह शौच के लिए निकला था, तभी घर में रखे 20 हजार रुपये की चोरी कर ली गई. उसने कहा कि इस बात की शिकायत जब भाई से की तो दो भाई मिलकर उसपर टूट पड़े और तेज हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. 


फिलहाल दोनों घटना में संबंधित थाने की पुलिस घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.