BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने वीरपुर थाना के लक्ष्मीपुर स्थित आईडीबीआई बैंक में लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
लूक की रकम भी पुलिस ने अपराधियों के पास से बरामद की है. शनिवार को एसपी अवकाश कुमार ने लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 16 दिसंबर को बीरपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर स्थित आईडीबीआई बैंक में हथियार के बल पर अपराधियों ने 6 लाख 66 हजार रुपए की लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जब बैंक कर्मी ने इसका विरोध किया तो बैंककर्मी के साथ मारपीट और दहशत फैलाने के लिए अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया था और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी.
मोबाइल सर्विलांस एवं सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस को सफलता मिली है औऱ 5 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक गोली, दो खोखा, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल सहित लूटी गई रकम को भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले चंदन पासवान, युवराज सोनी, माईकल सोनी, विवेक कुमार, वहीं तेघड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज कुमार के रुप में की गई है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, उसे पकड़न के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.