बेगूसराय: पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक ही हालत गंभीर

 बेगूसराय: पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक ही हालत गंभीर

BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है जहां 5 बच्चे गड्ढे के जमे पानी में डूब गये। नहाने के दौरान डूबे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया। आनन-फानन में सभी को बखरी पीएचसी ले जाया गया। जहां 4 बच्चों की मौत की सूचना मिल रही है। वही एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। सभी बच्चे बखरी थाना क्षेत्र के घागरा के रहने वाले थे। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 



घटना बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ की है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि खेलने के दौरान पांच बच्चे इटवा चौड़ के गड्ढे में स्नान कर रहे थे तभी अचानक पांचों बच्चे गड्ढे में डूब गये। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर काफी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए बखरी पीएचसी ले जाया गया। जहां चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची बखरी थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।