BEGUSARAI: बेगूसराय में लोक आस्था के महापर्व छठ के नहाय खाय के दिन छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। इस घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना जिले के चकिया, मंसूरचक, सिंघौल एवं बछबारा थाना इलाक़े की है।
पहली घटना चकिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली की है। मृतक की पहचान में चकिया थाना अंतर्गत मल्हीपुर बिंदटोली गांव के वार्ड-9 के रहने वाले राजेश निषाद के 13 वर्षीय बेटा राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल छठी क्लास का छात्र था।
दूसरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेला मेघ चकद्वार गांव के वार्ड-8 के रहने वाले रंजन दास के करीब 19 वर्षीय बेटा सुधांशु कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बेला मेघ चकद्वार निवासी मृतक सुधांशु कुमार दिल्ली में रहकर प्रायवेट कंपनी में नौकरी करता था और छठ पर्व को लेकर सोमवार की रात घर आया था जिसके बाद ग्रामीण मित्रों के साथ आज सुबह गंगा स्नान करने बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट गया था जहां स्नान करने दौरान गहरे पानी में डूबने से जान चली गई।
तीसरी घटना मनसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव की है । मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंदा मकदमपुर गांव के वार्ड-2 रहने वाले पवन कुमार महतों के करीब 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। प्रियांशु नौवीं क्लास का छात्र था।
चौथी घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर की है। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव स्थित नगर निगम वार्ड-3 के रहने वाले मोहम्मद जहीर के करीब 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद खलील के रुप में हुई है। मृतक के पिता मोहम्मद जहीर ने बताया कि उसका बेटा राज मिस्त्री के साथ साथ मजदूरी भी करता था। सिंघौल पोखर में स्नान के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार और प्रियांशु कुमार छात्र थे। दोनों मृतक अलग अलग विद्यालयों के वर्ग में पढ़ते थे जबकि अन्य दो व्यक्ति अलग अलग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। इस हादसे के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।