Begusarai News: जमीन के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, घटना के बाद फरार हुआ आरोपी

Begusarai News: जमीन के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, घटना के बाद फरार हुआ आरोपी

BEGUSARAI: जमीन के एक टुकड़े के लिए दो सगे भाई जानी दुश्मन बन गये। छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव वार्ड- 5 की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मटिहानी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू की। 


घायल व्यक्ति की पहचान मटिहानी थाना अंतर्गत मटिहानी गांव वार्ड- 5 के रहने वाले 60 वर्षीय महेंद्र राय के रूम में हुई है। पुलिस के पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सगे भाइयों एवं भतीजे के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था। उसी वक्त छोटे भाई ने बड़े भाई महेंद्र राय को गोली मारकर फरार हो गया। 


स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने घायल महेंद्र राय को इलाज के लिए बेगूसराय के कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। वही पड़ोसियों ने बताया कि भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हो रहा था। आज खुट्टा गाड़ने को लेकर दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे। तभी छोटा भाई आया और बड़े भाई को गोली मारकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।