BEGUSARAI: बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चाची भतीजा की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है । बताया जाता है कि गंगा नदी में डूब रहे भतीजा को बचाने के दौरान चाची एवं भतीजे दोनों की एक साथ नदी में डूब गई है। मौत की ख़बर सुनते ही घरवालों में कोहराम मच गया। घटना के बाद गंगा नदी के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक साथ दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर स्थित मुंगेर घाट की है।
दोनों मृत की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर पंचायत अंतर्गत मल्हीपुर गांव के वार्ड- 10 के रहने वाले रुदल रजक के करीब 35 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी एवं हरिलाल प्रसाद रजक के करीब 13 वर्षीय पुत्र करण राज के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों गंगा स्नान करने मल्हीपुर स्थित मुंगेर घाट गए थे। स्नान करने के दौरान करण राज गहरे पानी में डूबने लगा तो चाचा पुतुल देवी जिसे देख कर बचाने पानी में कूद गई। उसी क्रम में न तो वह करण को बचा सकी और न ही खुद बच सकी। चाचा भतीजा का डूबने से दोनो की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटों काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों शव को ढूंढ कर बाहर निकाला।
दोनों का शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है जबकि एक आंगन में एक ही साथ दो लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है ।