BEGUSARAI: सरकार दहेज प्रथा पर रोक के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बेटियां लगातार दहेज की बलि पर चढ़ाई जा रही है. बेगूसराय जिले में फिर एक बार एक विवाहिता दहेज की शिकार हो गई.
दहेज में बाइक न मिलने पर नाराज पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन जब पत्नी नहीं मरी तो उसने उसे जिंदा जला दिया. पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मामवा खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है. महिला की पहचान सुनील सहनी की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है. बताया जा रहा है कि चेरियाबरियारपुर थाना के कुम्भी गांव की रहने वाली खुशबू की शादी बिजुलिया गांव के सुनील सहनी के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि बाइक को लेकर अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था. मायके वालों ने जब बाइक नहीं दिया तो ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार की रात गले में फंदा डालकर एवं उसके बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.