मुंह में पिस्टल घुसेड़ कर दी जान से मारने की धमकी, अपराधी ने कहा- ऐसा ठोकेंगे कि हॉस्पिटल जाने लायक नहीं रहोगे

 मुंह में पिस्टल घुसेड़ कर दी जान से मारने की धमकी, अपराधी ने कहा- ऐसा ठोकेंगे कि हॉस्पिटल जाने लायक नहीं रहोगे

BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं. आये दिन अपराधी बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां एक अपराधी ने युवक को जान से मारने की धमकी दी. युवक के मुंह में जबरन पिस्टल घुसेड़ कर बदमाश ने उसे टपका देने की धमकी दी और उसे पिस्टल के बट से मार-मार के जख्मी कर दिया. 


घटना बेगूसराय जिले की बताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बीरपुर थाना इलाके का है.  बेगूसराय में वायरल हो रहा एक वीडियो एक तरफ जहां प्रशासन को कटघरे में खड़े कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात की पुष्टि कर रही है कि बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस तरह ऊंचा हो चुका है.


वायरल वीडियो में एक युवक की पिटाई की जा रही है और उस पर पिस्तौल का भय दिखाकर अपनी बादशाहत बताने का प्रयास अपराधियों के द्वारा किया जा रहा है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेगूसराय में अपराधियों के मन से अब प्रशासन का भय बिल्कुल ही खत्म हो चुका है.


तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी उक्त युवक की कनपटी में पिस्तौल सटाकर उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं.इतना ही नहीं डॉक्टर के यहां नहीं जाने का भी धौस दिया जा रहा है. बाद में जब युवक बेहोश होकर गिर गया तब फिर अपराधी वहां से चलते बने.


नोट - फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.