BEGUSARAI : बेगूसराय में एक युवक को दूसरे की पत्नी को मोबाइल फोन देना महंगा पड़ा. अपनी पत्नी को दूसरे का मोबाइल लिया देख सनकी पति भड़क गया. सनकी पति ने पहले तो युवक को चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी और फिर पत्नी पर भी चाकूओं से वार कर दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी की है. मृतक युवक की पहचान झोपड़पट्टी निवासी मोहम्मद जाहिर के पुत्र मोहम्मद तजमुल के रूप में की गई है. बताया जाता है कि उसी इलका के रहने वाले नेवला की पत्नी ने मोहम्मद तजमुल से किसी से बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगा था. तभी उसका पति नेवला आ गया और वह दूसरे का फोन देखकर नाराज हो गया.
इसके बाद उसने बिना सोचे समझे मोहम्मद तजमुल को चाकूओं से गोद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसने अपनी पत्नी पर चाकूओं से हमला बोल दिया. नेवला की पत्नी का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.वही घटनास्थल पर नगर थाने के पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वारदात को अंजाम देने क बाद नेवला फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.