BEGUSARAI : बिहार में चुनाव से ठीक पहले आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां अपराधियों ने बुधवार की शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
वारदात बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना इलाके की है. जहां आनंदपुर गांव में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी. गोली लगने के कारण वार्ड पार्षद का बेटा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड संख्या 26 पार्षद परमानंद सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इंद्रजीत अपने खेत में काम करा रहा था. उसी दौरान 3 की संख्या में आये अपराधियों ने उसे गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लोहिया थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी.