बेगूसराय में तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने 4 लोगों को रौंदा, मौके पर एक शख्स ने तोड़ा दम, 3 भर्ती

बेगूसराय में तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने 4 लोगों को रौंदा, मौके पर एक शख्स ने तोड़ा दम, 3 भर्ती

BEGUSARAI : जिले के चकिया थाना इलाके में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. एक तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने 4 लोगों को रौंद दिया है, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जाँच की जा रही है.


घटना बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक की है, जहां  एनएच 31 पर एक तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने 4 लोगों को रौंद दिया. इस बड़ी घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान  वार्ड संख्या 27 सुदी स्थान लवटोलिया बीहट निवासी सहदेव राय का लगभग 45 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर चालक दिनेश राय के रूप में की गई है. 


परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर घर से निकलकर मृतक चार लोगों के साथ चौक पर बैठा हुआ था. तभी अनियंत्रित ऑल्टो ने  बैठकी के ऊपर चढ़ गया और बैठे सभी लोग को अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए वाहन को जप्त कर थाना भेज दिया है. 


सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.