BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. लूटपाट के दौरान शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट का है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 मल्हीपुर निवासी गंगा प्रसाद चौधरी का लगभग 40 वर्षीय पुत्र रमेश चौधरी की बताई जा रही है.
परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे भाई रूपेश चौधरी की शादी 3 मई को तय हुई थी. शादी की तैयारी को लेकर रिजर्व गाड़ी से घर के सभी लोग हसनपुर से सिमरिया घाट आये थे. उसी दौरान अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और चेन छीनने लगे. जब रमेश चौधरी ने घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय दी है. परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.