बेगूसराय में सुबह-सवेरे मर्डर, अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोलियों से भूना

बेगूसराय में सुबह-सवेरे मर्डर, अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोलियों से भूना

BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों का लगातार तांडव जारी है. वहीं पुलिस को भी अपराधि ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला है कि बेखौफ अपराधियों ने घर पर चढ़कर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा एक पंचायत के वार्ड संख्या 7 की है. मृतक व्यक्ति की पहचान गौरा एक पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी 50 वर्षीय टुनटुन पासवान के रूप में की गई है. 


बताया जाता है कि टुनटुन पासवान अपने घर पर था तभी काफी संख्या में अपराधी आये और उसपर अंधाधुन फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से टुनटुन पासवान की मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर परिजनों जब दौड़कर पहुंचे तो अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक टुनटुन पासवान चाय की दुकान चलाता था और चाय बेचकर ही अपने परिवार को भरण-पोषण करता था. 


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां अक्सर अपराधियों द्वारा किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जाता है. इसको लेकर कई बार तेघड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी गई लेकिन इसके बावजूद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आज फिर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. 


इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. फिलहाल मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी है जिसके बाद मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.