बेगूसराय में सुबह-सवेरे दुकानदार को मारी गोली, इलाके में सनसनी

बेगूसराय में सुबह-सवेरे दुकानदार को मारी गोली, इलाके में सनसनी

BEGUSARAI : इस वक़्त की बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है जहां आपसी रंजिश में कबाड़ी दुकानदार को गोली मार दी गई है. गोली लगने से दुकानदार की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सहायक थाना लोहियानगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 लोहियानगर केबिन स्थित कबाड़ी खाना के निकट की बताई जा रही है. 


जख्मी दुकानदार की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी टुनटुन साह के 28 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजीव काबड़ी का दुकान चलाता था. किसी बात को लेकर उसकी दूसरे कबाड़ी दुकानदार से बहस हो गई जिसके बाद बदला निकालने के लिए उसे गोली मार दी गई. फिलहाल गोलीबारी की इस घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. 


वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में गोली मारकर युवक को घायल कर दिया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है.