BEGUSARAI : बेगूसराय में बीती रात शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक का उसके घर पर ही फेंक कर सभी आरोपी फरार हो गए.
घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर वार्ड नंबर 4 की है.मृतक की पहचान कमलेश्वरी पाठक का पुत्र कृष्णकांत उर्फ कारी पाठक की रूप में की गई है. बताया जाता है कि कारी बीती रात अपने तीन दोस्तों के साथ एक जगह शराब पार्टी कर रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर उसका दोस्तों के साथ विवाद हो गया और फिर दोस्तों ने पीट-पीटकर जान ले ली.
घरवालों ने जब शव को बाहर में देखा तो इसकी सूचना पुलिस की दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मौके से एक बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.