1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 17 Nov 2020 01:16:05 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय के काली मंदिर में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब शादी के दौरान लड़का औऱ लड़की पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और यह देख लड़का मंडप छोड़कर भाग गया.
मारपीट के बाद कई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर परिसर की है. मिली जानकारी के अनुसार काली मंदिर में लड़का और लड़की पक्ष वाले शादी के लिए जुटे थे. बीच शादी में ही दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर विवाद बढ़ता गया.
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट को देखकर लड़का मंडप से जाने लगा, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और फिर शादी कराई गई.