BEGUSARAI: बेगूसराय में एक मजबूर और लाचार दादा-दादी अपने 18 साल के पोते के इलाज के लिए बिहार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. मजबूर दादा-दादी को उम्मीद है कि सरकार अगर मदद करे तो उनके 18 साल के पोते की जान बच सकती है.
बेगूसराय के बखरी प्रखंड के घाघरा गांव का रहने वाला गुड्डू किडनी की बिमारी से ग्रसित है. उसकी दोनों किडनी खराब है. गुड्डू अपने दादा-दादी के साथ रहता है, उसके इलाज में दादा-दादी ने अपना सबकुछ बेचकर लगा दिया है. लेकिन बिमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही. पैसे के आभाव में अब उसका ऑपरेशन नहीं हो पाया.
गुड्डू के दर्द की दास्तां बहुत ही लंबी है, उसे ना तो मां का प्यार मिला और ना ही बाप का स्नेह. जब तीन साल का था तो उसकी मां की मौत हो गई और उसके बाद पिता ने भी दूसरी शादी कर ली और गुड्डू को छोड़कर चला गया. जिसके बाद गुड्डू की देखभाग दादा रघुवर तांती एवं दादी कृष्णा देवी ने की. लेकिन आठवीं क्लास पास करते ही उसे बीमारियों ने जकड़ लिया. स्थानीय स्तर से लेकर पटना तक इलाज कराया गया, पर किडनी फेल होने के कारण ज्यादा पैसे की जरुरत डॉक्टर ने बताई. आईजीआईएमएस पटना ऑपरेशन की बात कही पर अब उनके पास पैसे नहीं है, जिससे गुड्डू का इलाज करा सकें. थक हारकर उन्होंने अपने पोते को घर ले आया है और अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वे हर आने जाने वालों की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.