ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल मधुबनी में बस और नींबू लदे ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी OTT Web Series: इस हफ्ते सबसे अधिक देखी गई कौन सी वेब सीरीज, जानिए... Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाके में बिहार के दो लोगों की मौत, 16 घायल, सरकार ने मुआवजे का किया एलान; कमेटी करेगी जांच

बेगूसराय में पुलिस के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग, थाना प्रभारी समेत बाल-बाल बचे सभी पुलिसकर्मी

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 04 Jul 2020 03:38:43 PM IST

बेगूसराय में पुलिस के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग, थाना प्रभारी समेत बाल-बाल बचे सभी पुलिसकर्मी

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पहले लूट की घटना को अंजाम दिया फिर अपराधी की खोजबीन करने पहुंची पर अपराधियों ने हमला बोल दिया। हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। 


खोदाबंदपुर थाने के पुलिस के ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है।इस फायरिंग में खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे हैं। खोदावंदपुर थाना  प्रभारी  सहित सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को खदेड़ कर हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र का है। 


बताया जा रहा है कि आज सुबह चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही में ईंट भट्टा ठेकेदार दिनेश यादव को गोली मारकर ढाई लाख दिनदहाड़े लूट लिया था। इसके बाद से ही पुलिस ने लगातार सभी जगहों पर छापेमारी ताबड़तोड़ कर रही थी उसी दरमियान जब खोदावंदपुर थाने पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर जा रहे दो  युवकों को रोकने का प्रयास किया उसी दौरान पुलिस के उपर फायरिंग कर दिया गया। पुलिस वहां से किसी तरह जान बचाकर दोनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा।


एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आज चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही में दिनदहाड़े लूट हुई थी इसी को देखते हुए सभी जगह छापेमारी चल रही थी उसी दौरान खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी जब पुलिस को देखा वहां से वह भागने लगे। पुलिस जब दोनों अपराधी को पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मी ने साहस का परिचय देते हुए। वह दोनों अपराधी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उस अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल और दो रिवाल्वर 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।


एसपी ने बताय़ा कि इन दोनों अपराधियों ने ही ईट भट्टा के ठेकेदार दिनेश यादव को गोली मारकर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपया लूटा है। फिलहाल उस अपराधी से पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बस्सी गांव में आज सुबह ईट भट्टा ठेकेदार दिनेश यादव जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर औरे जा रहे थे उसी दरमियान एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी ने गोली मारकर ढाई लाख रुपया दिनदहाड़े लूट लिया था। उसके बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी।