BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की योजना बनाते आठ अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गये अपराधियों में पुलिस जवान से बाइक लूटने वाले भी शामिल हैं। पुलिस ने 48 घंटे में मोटरसाइकिल लूटकांड का खुलासा कर लिया है।
बलिया थाना के रेड लाइट एरिया से उत्तर मसूरचक के पास एक बगीचे में बैठकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को धर दबोचा।एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी का पूर्व से भी लूट,डकैती ,हत्या का आपराधिक इतिहास जिला एवं जिला से बाहर के कई थानों में दर्ज है। सभी आठों अपराधी बलिया में एक बड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। अपराधियों के पास के एक देशी कट्टा समेत दो कारतूस भी बरामद किया गया है।
एएसपी बताया कि 27 जून की रात बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पावर हाउस के समीप रोहतास से खगड़िया पुलिस लाइन ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे सिपाही आर्यन राजकी मोटरसाइकिल और मोबाइल ग्रुप में शामिल तीन अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया था।इनकी निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल को थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के ताजपुर गांव से बरामद कर लिया गया है। लूट कि इस घटना को अंजाम देने वालों में मोहम्मद जाहिद, बुलबुल कुमार और हुसैन खलीफा शामिल था । मोटरसाइकिल लूट की घटना में कुल छह अपराधी शामिल थे जिनमें तीन की तलाश पुलिस अभी कर रही है।