बेगूसराय में मर्डर, अपराधियों ने घर के बाहर गोलियों से भूना

बेगूसराय में मर्डर, अपराधियों ने घर के बाहर गोलियों से भूना

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहां अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

घटना मंसूरचक थाना इलाके के गणपतौल गांव की है, जहां अपराधियों ने सोए अवस्था में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान गणपतौल गांव निवासी विनोद चौधरी के रुप में की गई. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विनोद चौधरी अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी देर रात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो देखा कि विनोद चौधरी गिरे पड़े हैं और अपराधी भी फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मंसूरचक थाने के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.