1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Feb 2020 07:09:36 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: रात में प्रेमी और प्रेमिका घर से भागकर दोनों सुनसान जगह पर मिल रहे थे. इस दौरान मुखिया ने दोनों को पकड़ लिया और गांव के ग्रामीणों को बुला दिया और दोनों की शादी करा दी. यह मामला बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र की है.
इसको भी पढ़ें: सेक्स रैकेट के अड्डे पर मंत्री के आदेश पर हुआ रेड, भेद खुलने के डर से पैरवी करने पहुंच गए कई रसूखदार
भीड़ के सामने प्रेमी युगल ने कहा- करना चाहते हैं शादी
मुखिया के बुलाने पर देखते ही देखते सैकडों ग्रामीण जुट गए. भीड़ के सामने प्रेमी और प्रेमिका ने कहा कि दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के घरवाले इसको लेकर तैयार नहीं है. अगर दोनों की शादी नहीं हुई तो जहर खाकर जान दे देंगे. जिससे बाद मुखिया ने ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद दोनों की शादी करा दी और अपने बाइक पर बैठाकर दोनों को घर पहुंचा दिया.
कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा के रहने वाले राहुल कुमार तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की रहने वाली एक युवती प्यार करता है. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के परिजन शादी को लेकर तैयार नहीं थे. जिसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए और तुलसीपुर बहियार में सुनसान जगह पर दोनों मिल रहे थे. लेकिन इस दौरान मुखिया ने देखा तो दोनों की शादी करा दी.