सेक्स रैकेट के अड्डे पर मंत्री के आदेश पर हुआ रेड, भेद खुलने के डर से पैरवी करने पहुंच गए कई रसूखदार

सेक्स रैकेट के अड्डे पर मंत्री के आदेश पर हुआ रेड, भेद खुलने के डर से पैरवी करने पहुंच गए कई रसूखदार

DESK:  हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के अड्डे के बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत मिली थी. इसके बाद विज ने कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. पुलिस ने छापेमारी कर कमरे से 4 युवतियों के साथ 2 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. यह कार्रवाई यमुनानगर के एक ब्यूटी पार्लर में हुई.

भेद खुलने के डर से पैरवी करने पहुंचे कई रसूखदार

जैसे ही यहां पर रेप पड़ने की सूचना मिली तो कई रसूखदार लोग पार्लर पहुंच गए और पैरवी करने लगे, लेकिन बड़े साहब के आदेश के आगे इनकी एक न सुनी. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि पैरवी करने वाले लोग भी यहां पर आया करते थे. उनको भी इस बात का डर था कि कोई भेद न खुल जाए. इसलिए पैरवी करने में जुट गए. 

पार्लर में बना था केबिन

थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि गोबिन्दपुरी रोड स्थित अट्रैक्शन ब्यूटी जोन पार्लर में गलत काम किए जाने के संबंध में जिले के एसपी और प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत की गई थी. जिसके बाद महिला थाना व शहर पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड की तो यहां 4 युवतियों को व 2 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा गया. पार्लर में अलग-अलग केबिन भी बने मिले. पकड़े जाने के बाद लड़कियों ने पुलिस से हाथ जोड़कर विनती करने लगे की कार्रवाई नहीं की जाए.