बेगूसराय में महिला की हत्या, अपराधियों ने गला दबाकर ली जान

बेगूसराय में महिला की हत्या, अपराधियों ने गला दबाकर ली जान

BEGUSARAI : बेगूसराय जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोये अवस्था में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना छौराही थाना के परोरा गांव की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, परोरा गांव में एक महिला अपने घर में सोई हुई थी तभी कुछ अपराधियों ने उसके घर में घुसकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 


लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.