BEGUSARAI : नीतीश सरकार राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कितना भी दावा करे लेकिन आये दिन कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो इसकी पोल खोल देती है. ऐसा ही एक वाकया फिर देखने को मिला है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय शहर के ट्रैफिक में फंस गये. घंटों जाम में फंसे रहने के बाद सांसद राकेश सिन्हा इतना परेशान हो गये कि वे स्वयं जाम को खाली करवाने के लिए सड़क पर उतर गये.
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय शहर के ट्राफिक में फंस गये. तकरीबन 1 घंटे जाम में फंसे रहने के बाद ट्राफिक कम नहीं हुआ. इसके बाद सांसद राकेश सिन्हा ने खुद जाम खाली करवाने की जिम्मेदारी संभाली. कुछ देर प्रयास करने के बाद ट्राफिक में कमी आई. हालांकि सांसद को देखकर कुछ आरएसएस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने उनका प्रयास किया.
सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि यह जिला प्रशासन की लापरवाही है. शहर में काली स्थान में हर मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए काफी भीड़ लगती है. घंटों जाम लगा रहता है. लेकिन प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्थित करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है. गौरतलब है कि बेगूसराय शहर के काली स्थान चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर नगर आयुक्त का कार्यालय एवं नगर थाना है.