BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है.आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में विफल हो जा रही है.
ताजा मामला जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी बिढ़निया बाजार के पास की है, जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लड़की को गोली मार दी और हथियार चमकाते हुए मौके से फऱार हो गए. घायल छात्रा बरियारपुर निवासी राजेश राय की 14 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी बताई जाती है. बताया जाता है कि आज जब वह कोचिंग से पढ़ कर लौट रही थी तभी बरौनी बिढ़निया बाजार के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली उसके गले में लगी और गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी.
गोली चलने के बाद काफी देर तक उस जगह पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. गंभीर रुप से घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.