BEGUSARAI : बेगूसराय में एक किसान की अज्ञात अपराधियों ने निर्मम तरीके से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बहुआरा स्थित चक्की बाद बहियार की बताई जा रही है. मृतक किसान की पहचान स्वर्गीय रामखेलावन साहनी के 65 वर्षीय पुत्र जवाहर साहनी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मृतक जवाहर अपने खेत में अरहर और हल्दी कटाई करवा कर खेत पर ही रखवाली कर रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी निर्मम तरीके से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे कृष्ण कुमार ने बताया कि अपने खेत पर अरहर और हल्दी कटवा कर वह घर लौट आये थे और उनके पिता खेत पर ही रहकर हल्दी और अरहर की रखवाली करने के लिए रुक गए थे. फिर जब सुबह खेत में गए तो खून से लथपथ अपने पिता का शव देखा. इसकी सूचना उन्होंने अपने परिवार वालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
परिजनों ने इसकी जानकारी बखरी थाने की पुलिस को दी. मौके पर बखरी थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. बखरी थाना अध्यक्ष का कहना है कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा बहुआरा निवासी जवाहर साहनी को खेत पर ही धारधार कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.