BEGUSARAI :बेगूसराय में अपराधियों अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की है,जहां अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी.किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक की पहचान राटन गांव निवासी सुरेश महतो के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुरेश महतो अपने घर से खाना पीना खाकर वह अपने रात में सोने के खेत के पास बने घर में गये थे. तभी इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सुरेश महतो को गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी परिजन को सुबह मिली जब वह खेत पर सुरेश महतो को देखने के लिए गए.
जब वहां परिजन पहुंचे तो देखा कि सुरेश महतो खून से लथपथ पड़े हैं. परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने पहले बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही बखरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाी की जा रही है.