BEGUSARAI : बेगूसराय में पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है.
जहां अपराधियों ने दूध के कारोबारी को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
घायल की पहचान मोहनपुर के वार्ड संख्या 10 निवासी संजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. मना करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल कारोबारी को अस्पताल लेकर गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.