जेपी नड्डा ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- सीएम रहे अपने मां-पिता का चेहरा पोस्टर से हटाया.. जनता से मांगे माफी

जेपी नड्डा ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- सीएम रहे अपने मां-पिता का चेहरा पोस्टर से हटाया.. जनता से मांगे माफी

BEGUSARAI: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू परिवार पर हमला बोला है. नड्डा ने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव तेल पिलावन रैली करते थे और लाठी भंजवाते थे. अगर इस तरह की फिर सरकार बनेगी तो बिहार को कहां ले जाएंगे. क्योंकि जंगलराज में लोग देख चुके हैं. 

पिता को पोस्टर से हटाया

नड्डा ने कहा कि तेजस्वी यादव से मैं कहना चाहता हूं कि उनके माता-पिता दोनों यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं. आज अपने पोस्टर से उनका चेहरा क्यों हटा दिया. अगर चेहरा हटाया तो बिहार की जनता से वो मांफी क्यों नहीं मांग रहे हैं.

नड्डा ने कहा कि बेगूसराय में आज से 15 साल पहले स्ट्राइक के बिना कुछ नहीं होता. आज यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है. मैं आश्वस्त करता हूं कि ये मेडिकल कॉलेज वर्ल्ड क्लास होगा. इसके साथ ही यहां इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है. आप बताइए- लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या DBT से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? आपको बिहार का विकास करना है तो NDA को जिताना है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त दी गई है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.56 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए हैं.