जहरीला पदार्थ खाने से मासूम की मौत, चार और बच्चों की हालत नाजुक

जहरीला पदार्थ खाने से मासूम की मौत, चार और बच्चों की हालत नाजुक

BEGUSARAI :  जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में गुरुवार को एक महादलित परिवार के एक बच्चे की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गई, जबकि चार बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


इस घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट वाले जगह पर घूम रहे पासवान टोला निवासी जालो पासवान और उसके भाई कन्हैया पासवान के बच्चों की नजर किसी वस्तु पर पड़ी और वह उठाकर खाने लगा, तभी अन्य बच्चों ने भी वह वस्तु को मांग कर खाया. इसके कुछ देर बाद ही सभी बच्चे बीमार होने लगे और उसके मुंह से झाग निकलने लगा.  आनन-फानन में परिजन तथा आसपास के लोग सभी बच्चे को ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए.


ग्रामीण चिकित्सक ने सभी बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही जालो पासवान के सात वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई.  जबकि, जालो पासवान के दूसरे पुत्र रोहन कुमार, पुत्री जुली कुमारी, भगिना भोला कुमार और जालो पासवान के भाई कन्हैया पासवान के पुत्र विवेक कुमार का ईलाज बेगूसराय के एक नीजी अस्पताल में चल रहा है, जहां सभी बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.


ग्रामीणों ने बताया कि उक्त परिसर में खानाबदोश लोग अपना पड़ाव डाले हुए थे.  वे लोग दवा आदि बेचते थे, आशंका है कि उसी का कुछ छूट गया होगा. घटना से गांव में जहां शोक और दहशत है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.