बेगूसराय में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

BEGUSARAI : बेगूसराय में कोलकाता से लौटे एक प्रवासी मजदूरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद  आनन-फानन में इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार 11 मई को वह शख्स कोलकाता से लौटकर गांव वापस आया था. उसके बाद युवक को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां आज  अचानक इसकी तबीयत आज बिगड़ और इलाज के दौरान मौत हो गई.

 मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद निवासी मोहम्मद कलीम के पुत्र हिमायू के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक हिमायू कोलकाता में रहकर मजदूरी करता था. परिवार वालों के अनुसार  कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालात खराब थी. कोलकाता से वापस लौटने के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां वह खाना नहीं खा रहा था. वहीं डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 17 तारीख को मृतक का जांच सैंपल भेजा गया था जिसकी  जांच रिपोर्ट आज निगेटिव आई है.