BEGUSARAI : बेगूसराय में सुबह होते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर इलाका दहल उठा. घटना से आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जामकर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी लोगो ने बंधक बना लिया.
घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के निकट की है. पीड़ित जय मिस्त्री साह के पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फिर घर पर चढ़कर जमकर गोलीबारी की. जैसे ही गोलीबारी की वैसे ही सभी घरवाले अपनी जान बचाकर वहां से किसी तरह भागे और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से चलते बने.
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कई घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वे सड़क जाम रखेंगे. वहीं घटनास्थल से पुलिस के द्वारा कई खोखा भी बरामद किया गया है. वहीं स्थानीय लोग अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं. इस घटना के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है.