1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 19 May 2020 04:40:16 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: आरजेडी नेता को पुलिस ने राइफल से साथ गिरफ्तार किया है. कार में उसके साथ एक साथी भी सवार था. गिरफ्तार नेता बछवाड़ा का प्रखंड अध्यक्ष मोहर कुमार है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता दोस्त के साथ कार से जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. जांच के दौरान कार में राइफल था. जिसका कोई लाइसेंस नहीं था. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया.
रंगदारी मांगने वाला भी गिरफ्तार
डीएसपी ओमप्रकाश कुमार ने बताया की नगर पंचायत वार्ड 6 में नल जल योजना संवेदक से रंगदारी मांगने के आरोपी मधुरापुर गुलसन कुमार, अनिल सिंह के पुत्र ,प्रशांत शर्मा,को एक देशी कट्टा 6 जिंदा गोली के साथ मधुरापुर से गिरफ्तार किया गया. जबकि रात्रि में भोज खाने आए बछवाड़ा निवासी अनंत कुमार एवम मोहर कुमार को आई टेन चार पहिया वाहन पर सवार दुलारपुर भगवानपुर चक्की रोड के निकत पकड़ा जांच के दौरान उसके वाहन से एक राइफल एवम1 गोली बरामद किया.