बेगूसराय : घर में घुसकर रेलवे कर्मचारी को गोलियों से भूना, प्रेम-प्रसंग में हुआ मर्डर

बेगूसराय : घर में घुसकर रेलवे कर्मचारी को गोलियों से भूना, प्रेम-प्रसंग में हुआ मर्डर

BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय से है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

घटना बरौनी जंक्शन से सटे बरौनी रेलवे कॉलोनी चिल्ड्रंस पार्क के पास की है, जहां बुधवार की देर रात घर में घुसकर रेलवे के विद्युत विभाग में कार्यरत रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  मृतक की पहचान पटना जिला के मोकामा थाना के पचमहला के रहने वाले 45 साल के सतीश चौधरी के रुप में की गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सतीश चौधरी एल 60 / आर में रहता था. जहां देर रात घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई.मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बरौनी रेल के राजकीय थाना व रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. वहीं आसपास के कुछ लोग इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बता रहे हैं.