1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 08 Mar 2021 02:04:30 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेलगाम अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां एक अपराधी का वीडियो वायरल बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो नयागांव थाना क्षेत्र का है, जिसमें एक शख्स हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. अपराधी खुलेआम हथियार का प्रदर्शन और फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
वीडियो बेगूसराय के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर का बताया जा रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दावा किया जर हां है कि जो लड़का वीडियो में दिख रहा है, उसका नाम चनसी नाम है.
तस्वीर में दिख रहा है कि किस तरह युवक खुलेआ हथियार लहरा कर पुलिस को चुनौती दे रहा है. बरहाल जो भी हो जिस तरीके से बेगूसराय में लगातार हथियार का प्रदर्शन हो रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस का खौफ उन लोगों में खत्म हो चुका है.