BEGUSARAI: बेगूसराय में एक फुटकर दुकानदार ने पारिवारिक विवाद में घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बछवारा थाना क्षेत्र नारेपुर गांव की है। बताया जाता है कि नागपुर पश्चिम गांव निवासी श्याम देव दास का 30 वर्षीय पुत्र पवन कुमार दास आज अपने घर में पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक पवन कुमार दास बेगूसराय में फुटकर दूकान चलाता था। पवन कुमार दास आज दोपहर 3 बजे अपने घर पहुंचा जहां पत्नी से विवाद के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में युवक ने गोली मार कर आत्महत्या की है। पुलिस के शुरुआती जांच में पत्नी और बच्चों के द्वारा आत्महत्या की बात कही है । तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल बरामद किया है।