BEGUSARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां दो युवकों की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. दो लड़कों की हत्या कर डेड को फेंका गया है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. शवों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस इस हत्याकांड की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके में बागवन पंचायत की है. जहां सिसौनी स्थित चंद्रभागा नदी के जंगल में दो युवकों का शव बरामद हुआ है. दोनों शव मिलने से उस इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों युवक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर सदा के पुत्र राजीव सदा तथा एतबारी सदा के पुत्र भगवान सदा के रूप में हुई है.
शव को देखने से वह चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोग युवकों की हत्या कर शव को यहां फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई है. लोग प्रेम प्रसंग में की गई हत्या की बात कर रहे हैं.
इधर इस डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी देखी जा रही है. शव के देखे जाने के बाद से ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है. बखरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने भी बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. युवक के 25 अगस्त को यहां आने की सूचना मिल रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर इस घटना की छानबीन कर रही है.