मेला देखकर आ रहे शराब के नशे में धुत्त शख्स ने दोस्त को मारा चाकू, हालत गंभीर

मेला देखकर आ रहे शराब के नशे में धुत्त शख्स ने दोस्त को मारा चाकू, हालत गंभीर

BEGUSARAI: बेगूसराय में मेला देखकर घर लौटने के दौरान शराब के नशे में धुत शख्स ने दोस्त को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.


घटना मटिहानी थाना इलाका के बदलपुरा गांव की है. घायल युवक की पहचान बदलपुरा निवासी रामप्रकाश शर्मा का पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. घायल अवस्था में रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


घायल के एक दोस्त विक्रम ने बताया कि सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देख कर घर वापस लौट रहे थे, उसी समय शराब के नशे में धुत एक दोस्त ने लगभग 3 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों ने दौड़ कर अपनी जान बचाई जबकि उसने रोहित को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.