बेगूसराय में छात्र की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार ने ही ले ली जान

बेगूसराय में छात्र की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार ने ही ले ली जान

BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा गांव की है.


मृतक की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के हरेरामपुर निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गोलू कुमार बेगूसराय में रहकर पढ़ाई करता था. आज भी वह अपने घर में था उसी दौरान अपने रिश्तेदार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी से गुस्से में रिश्तेदार ने गोलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जैसे ही दौड़े वैसे ही आरोपी मौके से फरार हो गया.


वहां पर मौजूद लोगों ने खून से लथपथ गोलू कुमार को गिरा पड़ा देखा तो उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.