बेगूसराय में खाकी के मद में चूर हो कर शराब के नशे में धुत्त थानाप्रभारी और ASI युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

बेगूसराय में खाकी के मद में चूर हो कर  शराब के नशे में धुत्त थानाप्रभारी और ASI युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

BEGUSARAI: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी है, इसके बावजूद जिनके कंधे पर शराबबंदी की जिम्मेवारी है वहीं इसका माखौल उड़ा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय के छौड़ाही है, जहां खाकी के मद में चूर होकर शराब के नशे में धुत्त छौड़ाही ओपी अध्यक्ष और एएसआइ की जमकर धुनाई हुई. 


खबर के मुताबिक नियम कानून को ताक पर रखकर छौड़ाही ओपी पुलिस बिना केस दर्ज किए शराब के नशे में धुत्त होकर जदयू नेता के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंच गई. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली उन्होंने पुलिस को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलते ही रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने पुलिस को मुक्त कराया.


बताया जाता है कि छौड़ाही ओपी का सिहमा गांव का हनुमान नगर समस्तीपुर के रोसड़ा थाना के अधीन आता है. छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश शनिवार की देर रात हनुमान नगर गांव स्थित स्थानीय जदयू नेता सुरेंद्र दास के घर पहुंची और दरवाजे पर सो रहे उनके बेटे को उठाकर ले जाने लगी. तभी शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण जुट गए और पुलिस को बंधक बना जमकर पिटाई की. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसवाले शराब के नशे में धुत्त थे और जिस युवक को गिरफ्तार करने गई थी उसपर कोई भी मामला दर्ज नहीं है.