BEGUSARAI: बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है।जिले में शाम ढलते ही अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर पर चढ़कर गोली मार दी। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं वारदात के बाद इलाके में तनाव है।
घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गांव की है। घायल युवक की पहचान शत्रुघ्न साह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार अपने घर पर बैठा हुआ था उसी दरमियान अज्ञात अपराधियों ने घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे राहुल कुमार की गोली लग गई और वहीं पर वह गिर गया।
गोली की आवाज सुनने के बाद वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी कायम रहा। परिजनों ने आनन-फानन में राहुल को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी किस लिए राहुल को गोली मारी है। वही मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।