BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं शायद यही कारण है कि वो एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे है। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी की है जहां एक 50 साल के अधेड़ की हत्या कर दी और शव को बगीचे में फेंक दिया। बताया जाता है कि 50 साल के पप्पू सिंह दियारा से खेती करके घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से लोग काफी आक्रोश हैं और लोगों का कहना है कि किसान पप्पू सिंह की हत्या के बाद शव को केला के बगीचा में फेंक दिया गया था। लोग मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।