बेगूसराय में 2 साल का बच्चा लापता, घरवालों ने जताई अपहरण की आशंका

बेगूसराय में 2 साल का बच्चा लापता, घरवालों ने जताई अपहरण की आशंका

BEGUSARAI :  जिले के गढ़हरा थाना से एक बच्चे के लापता होने की घटना सामने आई है. 2 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान वह अचानक गायब हो गया. लापता बच्चे के घरवालों ने अपहरण की आशंका जताई है. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना इलाके का है. जहां  कील गांव बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 में घर के बाहर खेल रहा 2 वर्षीय बच्चा अचानक घर के सामने से गायब हो गया. गायब हुए बच्चे की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


लापता बच्चे के परिजनों के द्वारा बच्चे के अपहरण की आशंका जताई गयी है. यह पूरा मामला सोमवार की शाम 4 बजे गढ़हरा थाना  क्षेत्र अंतर्गत कील गांव की है. समस्तीपुर निवासी शुभम कुमार उर्फ संतोष कुमार के 2 वर्षीय पुत्र दिव्यम अपने नानी घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया. बच्चे लाल रंग का स्वेटर, काला पैजामा पहने हुए है. 


दिव्यम अपने मम्मी, पापा, भाई एवं बहन के साथ रविवार की शाम करीब 7 बजे अपने नाना गढ़हरा निवासी संजय सिंह के यहां आया था. परिजनों के द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया और बच्चे के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. तब सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर  जांच शुरू कर दी है. 


वहीं, परिजनों के द्वारा बच्चे के अपहरण की आशंका जताई गई है. ग्रामीण का कहना है कि सोमवार की शाम करीब चार बजे कुछ ग्रमीण ने किउल मुसहरी चौक के पास एक ब्लू रंग के अपाची  बाइक पे सवार 2 आदमी को बीच मे बच्चे को लेकर सिमरिया की ओर जाते हुए देखा. बहरहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.