कोरोना का खौफ: बेगूसराय के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही परिजन छोड़कर भागे

कोरोना का खौफ: बेगूसराय के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही परिजन छोड़कर भागे

BEGUSARAI : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. इन सब के बीच कोरोना का खौफ इस कदर हावी है कि मरीज के अपने भी उन्हें छोड़कर भाग जा रहे हैं. 

एक ऐसा ही मामला पटना के आईजीआईएमएस से सामने आया है, जहां आइसोलेशन आईसीयू में भर्ती 30 साल के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो उसके परिजन उसे छोड़कर भाग गए. अब अस्पताल प्रशासन परिजन की तलाश में परेशान है. 

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव  आने के बाद परिजनों को बताया गया कि इसे इलाज के लिए पटना एम्स ले जाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन एंबुलेंस से वहां भिजवा देगा, लेकिन इतना सुनने के बाद परिजन जो बाहर निकले वो लौट कर नहीं आए. अब अस्पताल प्रशासन के पास समस्या यह है कि बगैर परिजन के एम्स या दूसरे अस्पताल उसे कैसे भेजे. 

बताया जा रहा है कि युवक बेगूसराय के चट्टी रोड का रहने वाला है और उसे 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके परिजन उसे छोड़कर फरार हो गए हैं. फोन नंबर जो दिया गया है वो भी अब बंद आ रहा है.