बेगूसराय के पुलिसवाले हो जाएं सावधान, अब SP साहेब तीसरी आंख से रखेंगे नजर

बेगूसराय के पुलिसवाले हो जाएं सावधान, अब SP साहेब तीसरी आंख से रखेंगे नजर

BEGUSARAI : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने और पुलिसवालों की कार्यशौली पर कड़ी नजर रखने के लिए बेगूसराय एसपी सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं. अब तक जिले के 7 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है. जिसकी मदद से अब पुलिस कप्तान सीधे नजर रखेंगे. थाने में अवैध वसूली, आम लोगों के साथ बदसलूकी और प्रताड़ना की लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने यह कदम उठाया है. 


पुलिस मुख्यालय की ओर से आम लोगों की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है. वरीय अधिकारी इस कोशिश में हैं कि थाना प्रभारी के साथ-साथ थाने की पूरी टीम के ऊपर सीधे नजर रखी जाये. वर्दीवालों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिए जिले के सभी 21 थानों में सीसीटीवी लगाना है. अब तक 7 थानों में कैमरे लगाने का काम पूरा हो गया है. 


बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि थाने की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी. साथ ही पुलिसवालों की गतिविधियों पर भी कैमरे से नजर रखी जाएगी. जिले में महिला और एससी-एसटी थाना मिलकर कुल 21 थाने हैं. सभी थानों में कैमरे लगाए जायेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि थानाध्यक्ष थाने से बाहर होते हुए भी सीसीटीवी के माध्यम से पुलिसवालों पर नजर रख सकते हैं.