BEGUSARAI : कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए बेगूसराय के जिलाधिकारी ने एक अहम फैसला किया है। जिले में ऐसे लोग जो अस्पताल तक नहीं जा सकते उनको घर पर ही कोरोना टेस्ट सुविधा दी जाएगी। बेगूसराय में ऑनडिमांड जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि कोरोना को हराने के मकसद से जिले में अब ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराए जाएंगे।
यह जानकारी डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने शनिवार को कारगिल विजय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। डीएम ने बताया कि कोरोना से फाइट के लिए बेगूसराय कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 18003456614 शुरू किया गया है। कंट्रोल रूम में एमबीबीएस डॉक्टर तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे, इस पर फोन करते ही लोगों को डॉक्टरी परामर्श, जांच के संबंध में जानकारी, कोविड केयर सेंटर एवं डीसीएससी के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा संजीवन ऐप शेयर किया जा रहा है, जिसके माध्यम से कोरोना के संबंध में तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, इसके अलावा भी कई सुविधाएं दिया जा रहा है। डीएम ने बताया कि बेगूसराय के आठ निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए 110 बेड आरक्षित किए गए हैं। निजी अस्पताल में इलाज के लिए अलग-अलग चार्ज तय किए जा रहे हैं, इसके लिए एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित किया गया है। निजी अस्पताल भी एंटीजन कीट के माध्यम से जांच कर सकते हैं। इधर लॉक डाउन की अवधि 16 अगस्त तक बनाए जाने के बाद इस संबंध में भी कई आवश्यक निर्णय लिए गए हैं।