Begusarai Crime: पैसे के लिए दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, गोली मारने के बाद हुआ फरार

Begusarai Crime: पैसे के लिए दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, गोली मारने के बाद हुआ फरार

BEGUSARAI: पैसे के लेनदेन में दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी। बेगूसराय में आपसी रंजिश को लेकर दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के मिल्की गाछी की है। बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन में घटना को दिया अंजाम दिया गया है। घायल युवक का सदर अस्पताल में  इलाज चल रहा है।


घायल युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव वार्ड-8 के रहने वाले संजीव सिंह के 28 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि गांव के ही सोनू कुमार ने गोली मारी है। पैसे को लेकर के दोनों दोस्तों के बीच विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर सोनू कुमार ने घटना को अंजाम दिया है।


चीकू ने बताया कि मेरा भी 20 हजार रुपया सोनू के यहां बकाया है। सोनू से पैसे का विवाद हुआ जिसके बाद गोली मारकर वो फरार हो गया। पहले तो एक गोली चलाई जो गोली बाइक पर लगी, उसके बाद दूसरी गोली चलाई तो बाएं हाथ में लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चकिया थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


हालांकि सदर अस्पताल में मौजूद राजौरा गांव के रहने वाले पीड़ित अजय सिंह के पुत्र छोटू ने बताया कि घायल युवक चीकू का मौसेरा भाई राजौरा में रहता है। जब उसके मौसेरे भाई के साथ सिमरिया गांव गया तो वहां भी मेरे साथ चिक्कू मारपीट कर 6 हजार रूपया ले लिया था और मोसैरा भाई से भी जबरदस्ती 10 हजार रुपया ले लिया था। जिसका सबूत भी मेरे पास है। यह अपराधी प्रवृत्ति का है, इस पर कई मामला दर्ज होने की भी बात कही है। गांव के लोगों को प्रताड़ित भी करता है। घटना के संबंध में चकिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन गोली कैसी लगी इसका क्या कारण है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.